फैसल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन जनाब फिरोज आलम नदवी ने वोटरों से किया मतदान करने की अपील

पहले चरण के लोकसभा चुनाव में हुए कम वोटिंग पर उन्होंने व्यक्त की नाराजगी

फैसल एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन जनाब फिरोज आलम नदवी ने वोटरों से किया मतदान करने की अपील

 

पहले चरण के लोकसभा चुनाव में हुए कम वोटिंग पर उन्होंने व्यक्त की Sridhar

शंकरपुर।

सामाजिक सरोकारों को बखूबी निभाते आ रहे फैसल एजुकेशनल सोसायटी शंकरपुर के चेयरमैन जनाब फिरोज आलम नदवी ने वोटरों से मतदान करने की अपील की। पहले चरण के लोकसभा चुनाव में हुए कम वोटिंग पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। फिरोज आलम ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही वोट देने का आग्रह किया है। बोले, युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।


उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही
हैं। मतदान करना बहुत जरूरी है। कई लोग यह सोचकर वोट डालने से गुरेज कर जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मतदान में हमें पूरी दिलचस्पी दिखानी चाहिए। सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए। हर वोटर का एक-एक वोट काफी अहमियत रखता है। इसलिए भूलना नहीं है और पूरे दिन में कभी भी समय निकालकर मतदान करने के लिए जरूर जाएं। अगर हम अपने मत का प्रयोग ईमानदारी और निडरता
के साथ करेंगे, तो ही लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button