राजद व इंडिया गठबंधन का सरकार केंद्र में बनेगी तो एक करोड़ युबा को नौकरी दी जाएगी – तेजस्वी यादव

राजद व इंडिया गठबंधन का सरकार केंद्र में बनेगी तो एक करोड़ युबा को नौकरी दी जाएगी – तेजस्वी यादव

जे टी न्यूज, हाजीपुर : लोकसभा के महुआ गांधी मैदान में राजद व इंडिया गठबंधन सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधन करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद व इंडिया गठबंधन रोजगार, विकास, स्वास्थ्य,शिक्षा, नौकरी इत्यादि मुद्दा पर वोट मांगता है, वहीं भाजपा के लोग धर्म के नाम पर, भारत-पाकिस्तान के नाम पर वोट मांगते हैं, भाजपा के लोग विकास से कोई संबंध नहीं रखता, नरेंद्र मोदी झूठा वादा करते हैं 2014 में नरेंद्र मोदी ने कहा था की हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देंगे दिए क्या नहीं दिए, आज 2024है 10 साल में 10 लाख लोग को भी नौकरी नहीं दिए, नरेंद्र मोदी की सरकार झूठ की पुलिंदा है, जनता, युवा, बेरोजगार, छात्र, किसान, श्रमिक वर्ग, सब भी बेहाल है भाजपा के लोग मालामाल है, भाजपा हराए, देश बचाएं, आरक्षण बचाए, संविधान बचाए, सभी वर्ग के लोग मिलकर लालटेन के बटन दबाकर शिवचंद्र राम को भारी मतों से जीताए, केंद्र में राजद व इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी,, वही वी. आई. पी. के प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा पूरे बिहार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग एक होकर राजद व इंडिया गठबंधन को जीताए, आरक्षण, और संविधान बचाएं, दूसरी ओर राजद के प्रदेश सचिव शशि भूषण कुमार उर्फ़ शशि सिंह यादव ने कहा कि पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर चल रहा है शिवचंद्र राम को रिकॉर्ड मतों से जिताये तेजस्वी यादव ने बिगत 17 माह मे 5लाख लोग को नौकरी दिए और आगे सरकार बनती है तो एक करोड़ को नौकरी दी जाएगी, सभा में महुआ विधायक मुकेश रोशन, पूर्व जिला पार्षद नीलम देवी, राजदेव राय पूर्ब जिला परिषद, जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह चंद्रवंशी, मुखिया प्रदीप यादव, राजद महुआ के प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी, राजद अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष लखविंदर दास, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष झड़ीराय, मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मजे लाल राय, चेहरा काला प्रखंड अध्यक्ष सुबोध राय, युबा प्रखंड अध्यक्ष मिहिर कुमार यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार पासवान, अजय राय गुडूराय, संजय मिश्रा, पूर्व मुखिया सूरज देव राय,


युबा प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकेत यादव,, शिव कुशवाहा, हरिओम राम, अजय ठाकुर, मोहम्मद इकरामुल, मोहम्मद नब्बू , मोहम्मद इजहार,मुखिया लखिन्द्र राय, मुखिया सुरेश साहनी, पप्पू राय, निभा देवी, केदार यादव, ई. के के यादव, पवन सिंह माले, बिसनाथ बिपलवी, सीपीआई,पातेपुर जिला परिषद पति मो. रामनाथ महतो, बिन्देशर दास,सहित सैकड़ो इंडिया गठबंधन के नेता गण मौजूद थे

Related Articles

Back to top button