सी पी आई (एम) कार्यालय मीना बाजार बेतिया में प्रचार केंद्र का उदघाटन संपन्न

जे टी न्यूज, बेतिया : पश्चिम चम्पारण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी जी का चुनाव प्रचार केन्द्र मीना बाजार बेतिया स्थित सी पी एम कार्यालय में खोला गया। जिसका उदघाटन सी पी एम की बिहार राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने किया।
इस अवसर पर का. राव ने कहा कि आज पूरे देश में मोदी हराओ का तूफान चल रहा है। यहीं कारण है कि चौथे चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद इण्डिया गठबंधन बहुमत के करीब पहुंच चुका है।बिहार में हुए 5 लोक सभा चुनाव में उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से ललन सिंह,बेगूसराय से गिरिराज सिंह तथा समस्तीपुर से शांभवी बुरी तरह पराजित हो रही है।

इस अवसर पर राजद जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी, सी पी एम जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव, प्रभुनाथ गुप्ता,राजद जिला प्रधान सचिव अमर यादव, अरुण कुमार सिंह, कांग्रेस नेता रंजीत पटेल, शंकर कुमार राव, सुशील श्रीवास्तव , प्रकाश भाई पटेल, कृष्णा यादव आदि ने संबोधित किया।

