सब्जी व्यापारी लूटकांड का 24 घंटा के अंदर समस्तीपुर पुलिस ने किया सफल उद्भेदन तीन अपराधी गिरफ्तार

सब्जी व्यापारी लूटकांड का 24 घंटा के अंदर समस्तीपुर पुलिस ने किया सफल उद्भेदन तीन अपराधी गिरफ्तार


जे टी न्यूज़, मुसरीघरारी /समस्तीपुर : अपराध के विरूद्ध ZERO TOLERANG अभियान के तहत कारवाई करते हुए मुसरीघरारी के बथुआ बुजुर्ग में सब्जी व्यापारी से हुई लूट की घटना का 24 घंटा के अंदर सफल उदभेदन कर घटना में संलिप्त तीनों अपराधी को गिरफतार करते हुए लूट की घटना में लूटे गये नगद रूपया, प्रयुक्त मोटर साईकिल, एक देशी पिस्टल एवं दो जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया।
दिनांक-15.05.2024 की रात्रि 02.00 बजे सब्जी व्यापारी सरायरंजन मुसरीघरारी सड़क से होते हुए सब्जी मंडी जा रहे थे। उसी कम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा बथुआ बुजूर्ग पुल के पास घेरकर हथियार का भय दिखाते हुए नगद 1750/- रूपया एवं व्यापारी का किपैड मोबाईल लूट लिये। जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या-64/2024 दिनांक-15.05.2024 धारा-392 भा०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध दर्ज हुआ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी समय पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01. समस्तीपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी / मानवीय आसूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए टीम के सदस्यों को समय करीब 03.00 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि घटना में संलिप्त अपराधकर्मी एक मोटर साईकिल पर सवार होकर सरायरंजन की तरफ आ रहे है। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तत्क्षण एन० एच०-322 बाबा धर्मकोटा पर पहुंचे कि एक मोटर साईकिल मुसरीघरारी के तरफ से आते दिखाई दिया। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा मोटर साईकिल चालक को रोकने का प्रयास किया कि अपराधकर्मी मोटर साईकिल छोड़कर भागने का प्रयास किये। भागने के कम में ही तत्क्षण दो व्यक्ति 1-अंकित चौधरी उम्र करीब 18 वर्ष पिता अमित चौधरी साकिन-हिरापुर वार्ड नम्बर-12 थाना-जनदाहा जिला-वैशाली 2-प्रिंस कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता शंभु राय ग्राम-भागवतपुर वार्ड नम्बर-12 थाना- सरायरंजन जिला-समस्तीपुर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया एवं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये दोनो व्यक्ति पुछताछ के कम में लूट के काण्ड में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट काण्ड में लूटा गया नगद रूपया, प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लोहे का एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्‌तार अभियुक्तों के निशानदेही पर अभियुक्त अभिषेक झा पिता-संजय झा साकिन बोरज थाना-शिवाजीनगर जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार

01-अंकित चौधरी पिता-अमित चौधरी साकिन-हिरापुर वार्ड नम्बर-12 थाना- जनदाहा जिला-वैशाली

01-प्रिंस कुमार पिता-शंभु राय ग्राम-भागवतपुर वार्ड नम्बर-12 थाना-सरायरंजन जिला-समस्तीपुर

3- अभिषेक झा पिता-संजय झा साकिन बोरज थाना-शिवाजीनगर जिला-समस्तीपुर

बरामदगीः-

1750/-रुप्या नगद (कांड संख्या-64/2024 में लूटा गया)
गोटर साईकिल (कांड संख्या-64/2024 में प्रयुक्त किया गया),देशी पिस्टल-जिन्दा गोली-
मोबाइल-5-
सदस्य सम्मिलितः-

छापामारी दल

पु०नि० अजीत कुमार, प्रभारी तकनीकी शाखा, समस्तीपुर। पु०अ०नि० फैजूल अंसारी, थानाध्यक्ष मुसरीघरारी!
परि०पु०अ०नि० सिकेन्दर कुमार, मुसरीघरारी थाना परि०पु०अ०नि० शैलेन्द्र कुमार, मुसरीघरारी थाना!
पु०अ०नि० यदुवंश सिंह, मुसरीघरारी थाना!
स०अ०नि० रिंकू कुमार, मुसरीघरारी थाना एवं गृहरक्षक बल के जवान!

Related Articles

Back to top button