बाबा सिद्धेश्वर नाथ दरबार शिव मंदिर को अज्ञात महिला ने बनाई अपनी ठिकाना
बाबा सिद्धेश्वर नाथ दरबार शिव मंदिर को अज्ञात महिला ने बनाई अपनी ठिकाना
जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड व पंचायत करगहर बाबा सिद्धेश्वर नाथ दरबार स्थानीय शिव मंदिर में एक अज्ञात महिला ने लगभग दो दिनों से अपना ठिकाना बना रखी है। मंदिर के पुजारी व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील केसरी के साथ सभी समाज सेवियों ने महिला से प्रेम पूर्वक नाम पता व ठिकाना जानना चाहा लेकिन महिला कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। ऐसे समाज सेवियों द्वारा उस महिला को रहने खाने का पूरा व्यवस्था बनाया गया है। महिला को देखने से प्रतीत होता है कि वह किसी बड़ी आफत मुसीबत पीएम के कारण अपना घर छोड़कर भाग गई है और मंदिर में ही अपना ठिकाना बना रखी है। यदि किसी सज्जन को इस महिला के बारे में कुछ भी जानकारी प्राप्त होता है तो मोबाइल न.8084324534 पर सूचना दिया जा सकता है। यदि हमारे और आपके सहयोग से इस महिला को अपना घर पहुंचा दिया जाए तो क्या परेशानी है।जिससे विक्षिप्त महिला का जीवन संवर जाए। खबर लिखे जाने तक अज्ञात महिला के बारे में कोई विशेष जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है कब कहां चली जाएगी यह भी कहां नहीं जा सकता है। मामले की जानकारी करगहर समाज सेवियों द्वारा प्राप्त हुआ है।