तिलौथु के व्यवसायियों ने किया चिंतन बैठक

तिलौथु के व्यवसायियों ने किया चिंतन बैठक

जे टी न्यूज, तिलौथु (रोहतास) आये दिन बिहार में चोरी, छिनैती, हत्या, लूट-पाट धड़ल्ले से जारी है। इसका शिकार कही न कही व्यापारी वर्ग ही है। सरकार व प्रशासन सिर्फ नेताओ को सुरक्षा देने में अपना योगदान समझते हैं। आम नागरिको को उनके अपने भरोसे छोड़ दिया गया है। इन्ही सब बिंदुओं पर तिलौथु के किराना दुकानदार भाइयों ने शनिवार बंदी के दिन स्वर्णकार गली तिलौथु में चिंतन बैठक का आयोजन किया। बैठक का मुख्य विषय तिलौथु बाजार की सुरक्षा, साफ सफाई व अवैध जमीन की बिक्री को लेकर हुई। तिलौथु थाना मोड़ से लेकर सरकारी अस्पताल तक सीसीटीवी कैमरा लगाने का विचार किया गया। इस विषय पर दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता से इसकी चर्चा हुई थी। पर राजनीतिक कारणो से यह धरातल पर होने में संभव नही दिख पा रहा है। तिलौथु के सभी दुकानदारों ने इस विषय से ज्यादा चिंतित हैं कि तिलौथु बाजार की गलियां बहुत पतली होती जा रही है। इसके मुख्य गुनाहगार तिलौथु के दुकानदार ही हैं। जो दलालों के चक्कर मे पड़ कर चौड़े रास्ते को अपने दुकान की लंबाई बढ़ाने के लिए लाखों रुपये बिचौलिए को दे दे रहे हैं। इस समस्या से स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। पर यह समस्या दिन पर दिन जटिल होते जा रही है। जिस गली में टेम्पू से सामान आता जाता था। वहां आज पैदल जाना मुश्किल है। बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणी साव ने की। सचिव रामचंद्र साव ने सभी विषयों को गंभीरता से रखा और उसके निदान पर कार्यवाही करने पर जोर दिया। चिंटू गुप्ता, आलोक कुमार, संजय कुमार, राजीव कुमार व संजय गुप्ता ने अपने विचार रखे।

Related Articles

Back to top button