श्रीलंका के राजदूत श्री मिलिंद मारागोडा एवं उनकी पत्नी श्रीमती जेनिफर मारागोड़ा गॉंधी संग्रहालय देख हुए अभिभूत

श्रीलंका के राजदूत श्री मिलिंद मारागोडा एवं उनकी पत्नी श्रीमती जेनिफर मारागोड़ा गॉंधी संग्रहालय देख हुए अभिभूत
जे टी न्यूज़, पटना

आज सुबह श्रीलंका के भारत में राजदूत श्री मिलिंद मारागोडा एवं उनकी पत्नी श्रीमती जेनिफर मारागोड़ा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के गॉंधी सदन स्थित गॉंधी संग्रहालय का भ्रमण किया। वे लोग महात्मा गॉंधी के कांस्य प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संग्रहालय स्थित गॉंधीजी से संबंधित विभिन्न तैलचित्र एवं अन्य तस्वीरों का बारीकी से अवलोकन किया। संग्रहालय की भव्यता, विविधता और वातावरण की शान्ति से राजदूत दम्पत्ति अभिभूत दिखे। कई तैलचित्र की छवि को वे लोग अपने कैमरा में उतारे।

सदन परिसर में इन लोगों का स्वागत करते हुए प्रति-कुलपति प्रो0 डॉली सिन्हा ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है।
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ0 ए.के.मिश्रा ने आगत अतिथि को महात्मा गॉंधी सदन से गॉंधीजी के जुड़ाव को सविस्तार बताया। इस अवसर पर दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो0 अशोक कुमार मेहता, उपनिदेशक डॉ0 शंभू प्रसाद, मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल की व्यवस्थापिका डॉ0 सबिता झा खान, कत्थक नृत्यांगना श्रीमती शेषाद्री एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button