सीपीआई(एम) ने लेखिका अरुन्धति राय पर ऊपर यू.ए.पी.ए. जैसे गंभीर धाराओं में मुक़दमा की निंदा

जे टी न्यूज, दिल्ली: सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी लेखिका अरुन्धति राय के ऊपर यू.ए.पी.ए. जैसे गंभीर धाराओं में मुक़दमा चलाने की अनुमति दिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करती है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा दी जाने वाली चौदह साल पुराने मामले में दी गई अनुमति दुर्भावना से प्रेरित कार्यवाही है। आईपीसी की गंभीर धाराओं 124-ए, 153ए, 153बी, 504, 505 और 13 यूए पी ए – में कार्यवाही की अनुमति से स्पष्ट है कि भाजपा सरकार जनता के जनवादी अधिकार के लिए उठने वाली आवाज़ों को बंद कर देना चाहती है। सीपीआई(एम) दिल्ली राज्य कमेटी माँग करती है कि अरुन्धति राय के ख़िलाफ़ कार्यवाही की अनुमति तुरंत वापस ली जाए।

Related Articles

Back to top button