सन्हौली में सांसद राजेश वर्मा का हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन सांसद ने वरिष्ठ नागरिकों का अंग वस्त्र से किया सम्मानित

सन्हौली में सांसद राजेश वर्मा का हुआ भव्य नागरिक अभिनन्दन

सांसद ने वरिष्ठ नागरिकों का अंग वस्त्र से किया सम्मानित

जे टी न्यूज, खगड़िया: सन्हौली स्थित भाजपा पूर्वांचल मोर्चा, दिल्ली के कोषाध्यक्ष सीए अनुज कुमार सिंह के आवास परिसर में एक समारोह आयोजित कर नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा का ग्रामिणों के द्वारा भव्य नागरिक अभिनन्दन किया गया।समारोह की अध्यक्षता भाजपा के राजेश सिंह तथा मंच संचालन अमित कुमार सिंह ने किया।जबकि समारोह आयोजन में सीए अनुज कुमार सिंह, अनुपम सिंह एवं नेहा च्वौहान का प्रशंसनीय योगदान रहा।मौके पर कृष्णानन्द प्रसाद सिन्हा, जनसंघ काल के नेता कुँवर सिंह, साहित्यकार कवि नन्देश निर्मल,डॉ0 सोहन सिन्हा, डॉ0 प्रेम कुमार सहित एक दर्जन से अधिक स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों का सांसद राजेश वर्मा के द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सांसद राजेश वर्मा ने सबसे पहले अपने जीत के लिए एनडीए परिवार एवं मतदाताओं के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।साथ ही उन्होंने कहा कि आपलोगों ने जीस खुबसूरती के साथ हमें आशिर्वाद और समर्थन देकर सांसद बनायें हैं, ठीक उसी खुबसूरती के साथ हम क्षेत्र के प्रत्येक गांव-टोले-मुहल्ले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क पुल -पुलिया आदि विकास का काम कर दिखायेंगे।सन्हौली व खगड़िया नगर में आये दिन जो जल जमाव की स्थिति से आमजनों को जूझना पड़ता है उससे निजात दिलाया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि पांच साल तक मजबूती के साथ आपलोगों के दुख- सुख,आपदा-विपदा की घड़ी में साथ खड़े रहेंगे और तमाम मूलभूत समस्याओं के समाधान किया जाएगा।


सांसद ने भावुकता के साथ कहा कि विपक्ष के द्वारा हमे पर बाहरी,व्यापारी और यहां तक कि अपराधी तक आरोप लगाया बावजूद आपलोगों ने अपना बेटा-भाई समझ कर प्यार-स्नेह के साथ हमें गले लगाये और प्रचण्ड मतों से विजयी बनाये इस कर्ज की चुकता हम आपके सांसद नहीं एक बेटा बनकर अपना फर्ज निभायेंगे। उन्होंने खगड़िया बुढ़ी गंडक नदी पर बने पुल जो क्षतिग्रस्त हैं उसे जल्द मजबूती के साथ पूर्ण कराकर चालु कराया जाएगा।उन्होंने अपने जन्मभूमि भागलपुर और कर्मभूमि खगड़िया के लाज रखने के लिए भागलपुर- खगड़िया के बीच हबाई अड्डा बनबाने की बात कही।
श्री वर्मा ने कहा कि अब समस्याओं को लेकर कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी, कयोंकि आमजनों की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय से लेकर हर विधानसभा व प्रखण्ड स्तर पर हम एक एक कार्यालय खोलवायेंगे जहां आपलोगों की बात सुनी जाएगी।आपके सुझावों, मार्गदर्शन का लाभ लेकर सुन्दर और विकसित खगड़िया का निर्माण किया जाएगा।
इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, भाजपा के जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा आर के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,संदीप केडिया,भाजपा प्रवक्ता प्रो0 अरविन्द सिंह,दलित सेना जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पासवान ,लोजपा प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह,डॉ0 पवन जयसवाल,संतोष साह,नवीन सिंह, राजीव प्रसाद उर्फ पिंकू सिन्हा अधिवक्ता,प्रेमचंद सिन्हा,महेश्वर प्रसाद सिंह,नवलकिशोर सिंह,ध्रुव सिंह,संजीव सैनी,राजेश कुमार टेंट,नवीन सिंह, अमरजीत सिंह अधिवक्ता,कुन्दन सिंह, दीपक कुमार, सत्यम कुमार आदि सैकडों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button