अध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में जदयू की विस्तारित बैठक संपन्न

अध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में जदयू की विस्तारित बैठक संपन्न


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : लोहिया आश्रम समस्तीपुर में जिला जनता दल यूनाइटेड की एक विस्तारित बैठक जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी तथा पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डॉक्टर दुर्गेश राय ने जिले के तीनों लोकसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार के जीत में जदयू के साथियों की भूमिका एवं भागीदारी के लिए उनको बधाई एवं धन्यवाद दिया। इसके साथ ही कहा कि आगामी चार 4 जुलाई को भारत सरकार के माननीय कृषि राज्य मंत्री आदरणीय श्री रामनाथ ठाकुर जी का समस्तीपुर आगमन होने के उपलक्ष में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में दिन के 1:00 बजे से सम्मान समारोह का आयोजन एनडीए की ओर से किया गया है। जिसमें एनडीए के सभी दलों के जिला अध्यक्ष अपने-अपने दल के साथियों को अपने स्तर से सूचना और आमंत्रण देंगे। जदयू के सभी साथी इस सम्मान समारोह को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भूमिका और भागीदारी का निर्वहन करें। बैठक में उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी महिला जदयू की जिला अध्यक्ष डॉ ज्योति निर्मला, नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा,जिला मिडिया प्रभारी अनस रिजवान, विरेन्द्र सिंह, रामबहादुर सिंह, सत्यनारायण राय,रामविलास राम,मनीष कुमार, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, दिनेश सिंह, बनारसी ठाकुर,कृष्णदेव पासवान , बिरिया देवी,स्वमिणा सिंह,विशाल कुमार अशरफी सहनी, राजगीर राम,वृंद साह , रज़ा अहमद,जगरनाथ कुंवर, राजीव सिंह, राजकुमार सिंह, रंधीर कुमार, अशोक पटेल, ठाकुर राजीव सिंह, कृष्णदेव राय, रामश्रय प्रसाद सिंह, सर्वेंदु शरण, किशोरी प्रसाद सिंह, अरुण शेखर कुंवर, रामनारायण सिंह, संजीव कुशवाहा, कैलाश राय, महेंद्र प्रसाद महतो, प्रमोद मिलिंद, कौशल सिंह कुशवाहा,दिनेश राय,समद खान, तोहिद अंसारी, अशोक कुमार पप्पू, मुकेश कुमार राय, रंजीत पटेल फौजी,बबन चौधरी,संतोष साह, अनिल सिंह बाबा, रामकुमार झा, रंजीत महतो,बिंदेश्वर राय, विद्याकर झा, मुकेश राय, दयानंद ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, डॉ अमित कुमार मुन्ना, रामाशंकर राय, बब्बलू यादव,शुभकांत ठाकुर,मंतोष पटेल नीतीश दास तांती, नौशाद वारसी,बालदेव सहनी,ललन गिरी, डॉ रामशीष सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button