कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन के द्वारा तीन कर्मियों की बहाली का हो रहा विरोध
कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन के द्वारा तीन कर्मियों की बहाली का हो रहा विरोध

जे टी न्यूज़, जोगबनी : जोगबनी नगर परिषद कर्मचारी संघ के द्वारा साहेब अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को साहू धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शामिल कर्मियो के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है। कर्मचारी संघ के राज्य मंत्री सूरज कुमार सोनू ने बताया की कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तीन कर्मियो की बहाली नियम के विरुद्ध जा कर किया गया है

उन्होंने कहा की एचआर कंपनी के तीन कर्मियो को संविदा पर बहाल कर लिया गया और इसमें पूरी तरह नियम को ताक पर रखा गया है।
उन्होंने आगे कहा की हमारी मांग है की श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हो, मजदूरों को ईपीएफ का लाभ दिया जाए साथ ही 17 कर्मियो को नगर कर्मी का दर्जा दिए जाने का निर्देश विभाग के द्वारा दिया गया था जिसे ताक पर रख दिया गया उन्हे कर्मी का दर्जा मिलना चाहिए । बैठक में मुकेश कुमार, साहेब हुसैन सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।


