थाना में हाजिर होकर अरशद ने फुंका खनन पदाधिकारी के खिलाफ बिगुल कहा – सड़क से लेकर न्यायालय तक में आवाज करेंगे बुलंद

थाना में हाजिर होकर अरशद ने फुंका खनन पदाधिकारी के खिलाफ बिगुल

कहा – सड़क से लेकर न्यायालय तक में आवाज करेंगे बुलंद

जे टी न्यूज, साहिबगंज(संजय कुमार धीरज) :– जिले के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू द्वारा बीते 29 जुलाई को चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा आदि को लेकर जिरवबाड़ी थाना में कांड संख्या -104/24 दर्ज करवाया था। वहीं, दूसरी ओर अरशद ने भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए जिला खनन पदाधिकारी के विरुद्ध ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराया था।
खनन पदाधिकारी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में केस के अनुसंधानकर्ता लव कुमार ने अरशद को भ.द.सं. की धारा 41ए की उप-धारा (1) के तहत नोटिस निर्गत करते हुए 10 जुलाई को थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखने को कहा था।इसी मामले में अरशद बुधवार को थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष रखा। पक्ष से संतुष्ट हो कर केस के अनुसंधानकर्ता ने अरशद को निष्पक्ष अनुसंधान का विश्वास दिलाते हुए अरशद को बंधनमुक्त करते हुए शांति बनाए रखने की हिदायत दी।

पक्ष रखने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अरशद ने खनन पदाधिकारी के खिलाफ कई अत्यंत ही गंभीर आरोप लगाते हुए बिगुल फुंकने का एलान करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट खनन पदाधिकारी को जिले से खदेड़ते हुए इनके ख़िलाफ़ कानूनी व विभागीय कार्रवाई करवाने के लिए सड़क से लेकर न्यायालय तक में आवाज़ बुलंद करेंगे और जब तक इनके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button