सेवानिवृत हुए 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल अररिया के श्वान गुड्डी:अनिल कुमार पठानिया 

सेवानिवृत हुए 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल अररिया के श्वान गुड्डी:अनिल कुमार पठानिया

सेवाकाल के दौरान श्वान गुड्डी ने वीवीआईपी ड्यूटी, सुरक्षा ड्यूटी, रैली जाँच ड्यूटी आदि में अपना कर्तव्य निर्वहन किया

 

सेवानिवृति के पश्चात श्वान गुड्डी को मु० आ० सुधांशू चतुर्वेदी को दान में दिया गया

 

जे टी न्यूज, अररिया(डा. रूद्र किंकर वर्मा):52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के श्वान गुड्डी को अनिल कुमार पठानिया द्वितीय कमान अधिकारी की अध्यक्षता में सेवानिवृत किया गया।श्वान गुड्डी लेब्राडोर प्रजाति की है जो विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में निपुण है|

अपने सेवाकाल के दौरान श्वान गुड्डी ने वीवीआईपी ड्यूटी, सुरक्षा ड्यूटी, रैली जाँच ड्यूटी आदि में अपना कर्तव्य निर्वहन किया| श्वान गुड्डी का जन्म 10/01/2015 को ब्रीडिंग सेंटर गोरखपुर में हुआ और विस्फोटक पदार्थों की खोज करने में 6 माह का प्रशिक्षण “ट्रेनिंग एवं ब्रीडिंग सेंटर डेरा अलवर (राजस्थान)” से प्राप्त किया| प्रशिक्षण के पश्चात श्वान गुड्डी को 22 वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, सोनपुर असम में तैनात किया गया और जून 2017 से जून 2023 तक 22वी वाहिनी महाराजगंज के मुख्य मार्ग सोनौली में तैनात किया गया। इसके पश्चात दिनांक 06/07/2023 को स्थानांतरण होकर 52वी वाहिनी अररिया में तैनात किया गया|

श्वान गुड्डी ने लगभग 9 वर्ष तक बल में रहकर देश सेवा की तथा अधिक उम्र होने के कारण दिनांक 17/01/2024 को वाहिनी मुख्यालय अररिया से सेवानिवृत किया गया| सेवानिवृति के पश्चात श्वान गुड्डी को मु० आ० सुधांशू चतुर्वेदी को दान में दिया गया।इस मौके पर श्री पी० नुपाजाओ सिंह उप कमांडेंट, श्री आनंद प्रकाश यादव उप कमांडेंट, मु०आ० अनिल कुमार, आ० महेंद्र बोरो सहित अन्य जवान शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button