बाँका: बरौनी के लाल रुपेश ने 64 वीं बीपीएससी की परीक्षा में 134 रैंक प्राप्त कर अपने गांव सहित जिले का नाम किया रोशन

जेटी न्यूज 

कुमुद रंजन राव 

रजौन,बांका:.  प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं रहता है।मन में लिए लक्ष्य को कर्म और लग्न के साथ पाटा जा सकता है। यही लग्न शीलता व्यक्ति को महान बना देता है।रजौन पंचायत अंतर्गत बरौनी गांव के पेशे से अधिवक्ता सुमन कुमार चौधरी के पुत्र रूपेश कुमार ने कर दिखाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएससी की 64 वीं परीक्षा में 134 में रैंक लाकर अपने मां पिता गुरुजनों गांव सहित जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। रूपेश कुमार वर्तमान में तमिल नाडु चेन्नई के तिरुचिरापल्ली के बीएचईएल कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है।रूपेश कुमार ने मैट्रिक राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी से 2003 ईस्वी में प्रथम श्रेणी 70 प्रतिशत अंक से पास किया था। इंटरमीडिएट साइंस मैथमेटिक्स से बीएन कॉलेज भागलपुर से 2006 द्वितीय श्रेणी से पास करने के उपरांत 2012 ईस्वी में बीटेक पास आउट एवं आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद अभी करीब आठ वर्ष से बीएचईएल तमिलनाडु चेन्नई के तिरुचिरापल्ली में सीनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है। रूपेश कुमार ने बताया बीपीएससी 64 वीं की परीक्षा 2018 में करीब तीन लाख परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। जिसमें मेंस में 19 हजार तथा इंटरव्यू में 38 सौ में से 1454 परीक्षार्थियों का रिजल्ट आया। इन 1454 फाइनल रिजल्ट में रूपेश कुमार ने 134 में रैंक लाकर अपने मां पिता गुरुजनों, ग्रामीणों प्रखंड सहित जिले वासियों का नाम रोशन कर दिखाया है। रूपेश कुमार ने बताया लक्ष अभी और आगे रखते हुए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। रूपेश कुमार को 134 में रैंक बीपीएससी में पाए जाने की खबर से उनके मां पिता सहित ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है। रूपेश कुमार ने यह अपना सारा श्रेय अपने मां पिता,गुरुजनों एवं मित्र मंडलियों आदि को दिया है। रूपेश कुमार को असिस्टेंट डायरेक्टर सोशल वेलफेयर का पद दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button