आजसू का “हल्ला बोल” कार्यक्रम, बीडीओ कार्यालय में सौंपा 11सूत्री मांगों का पुलिंदा

आजसू का “हल्ला बोल” कार्यक्रम, बीडीओ कार्यालय में सौंपा 11सूत्री मांगों का पुलिंदा

जे टी न्यूज, मंडरो :– ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन { आजसू } पार्टी द्वा रा जिले के मंडरो प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत उपाध्याय के नेतृत्व में जनता की आवाज को मुखर रूप से “हल्ला बोल” कार्यक्रम के माध्यम से उठाया गया।
कार्यक्रम में आजसू पार्टी के सभी पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को सौंपा।
पत्र में जमीन दाखिल–खारिज के आवेदनों का जल्द निष्पादन करने, पंजी–2 में दर्ज जीरो प्लॉट पर आवश्यक कार्रवाई करने, अबुआ आवास योजना के लाभुकों के चयन में पारदर्शिता बरतने, मनरेगा योजनाओं को वर्षा से पूर्व पूरा कर मजदूरी भुगतान करने, गरीब छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र शीघ्रता से बनवा कर छात्रवृत्ति देने, किसानों को ससमय खाद-बीज देने, प्रखंडों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने, प्रखंड व अंचल कार्यालय में ग्रामीणों का कार्य शीघ्रता से करने, सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलकारियों के परिजनों व आश्रितों को प्राथमिकता देने, पेंशनधारियों को ससमय पेंशन देने, कार्डधारियों को समुचित राशन देने, खराब पड़े चापाकलों को जल्द ठीक करने की मांग शामिल है।

Related Articles

Back to top button