सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: समस्तीपुर के सातनपुर अवस्थित सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल में रविवार को शिक्षक-अभिभावक बैठक एवं पैरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल के निदेशक शिक्षाविद आदित्य प्रकाश ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र में विद्यालय की गतिविधियों एवं विद्यार्थियों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत कराना एवं अभिभावकों से उनके विचार और सुझाव आदि जानना था। अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक आदित्य प्रकाश ने सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल पर विश्वास करने के लिए सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि किसी भी विद्यालय के संचालन और विकास में अभिभावकों का सहयोग बहुत आवश्यक होता है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बेहतर तालमेल से विद्यार्थियों की प्रगति सुनिश्चित की जाती है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को ट्यूशन एवं कोचिंग के मकड़जाल से दूर रखें एवं स्वाध्याय के लिए प्रेरित करें। श्री प्रकाश ने कहा कि बचपन से ही हर बच्चे के जीवन में नई उमंगे एवं नई ऊंचाइयां आकार लेना शुरू हो जाती हैं।
बच्चे के व्यक्तित्व के विकास में स्कूल का प्रमुख योगदान होता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही सेंनफोर्ट सेंट्रल स्कूल का उद्देश्य है। आदित्य प्रकाश ने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को इन चीजों खासकर फास्ट फूड, मोबाईल फोन से भी बहुत दूर रखें। इनका इस्तेमाल बच्चों के लिए बेहद हानिकारक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी है। वहीं स्कूल के प्रबंध निदेशक सचिन रंजन ने शिक्षण विधि एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सदस्या अनन्या सिंह, शिक्षक रीता कुमारी,पूजा झा, मीरा कुमारी, अंजली कुमारी, निशि परवीन, इरफाना, सहित कई लोगों की गन्यमान्य उपस्थित रहीं।