माले ने प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने को शुरू किया अभियान

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जनता बैठक संपन्न*

माले ने प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने को शुरू किया अभियान

हक दो-वादा निभाओ अभियान के तहत जनता बैठक संपन्न*

अंचल-प्रखंड पर प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील

जे टी न्यूज ताजपुर/समस्तीपुर: लगातार प्रीपेड मीटर का मिल रहा जनशिकायत के बाद भाकपा माले ने हक दो- वादा निभाओ अभियान चलाकर प्रीपेड मीटर प्रति रोक लगाने की मांग की।
रविवार को मोतीपुर वार्ड-27 समेत अन्य जगहों पर अभियान चलाकर प्रीपेड मीटर पर जनता की प्रतिक्रिया संग्रह किया। प्रीपेड मीटर तेज चलने, सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होने, शार्ट लगने पर औभरलोड चार्ज कटने, रिचार्ज रहने के बाबजूद विधुत आपूर्ति बंद हो जाने, खराब होने पर स्थानीय स्तर पर सुधार करने की सुविधा का आभाव समेत कई अन्य खामियां उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया।
मौके पर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग खुद प्रीपेड मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को भ्रम में डाला है। पहले प्रीपेड मीटर को सरकारी कार्यालयों एवं अधिकारियों के आवासों में लगाकर उपभोक्ताओं के भ्रम को जागरूकता अभियान चलाकर दूर करना चाहिए। लेकिन ऐसा न कर पहले उपभोक्ताओं के घरों में जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्ताओं में ग़लत मैसेज गया। प्रीपेड मीटर लगाने के बाद करीब सभी उपभोक्ताओं का बिल दोगुना आने लगा। पैसा रहते हुए बिजली कटने लगा, रिचार्ज करने के बाद भी 3-4 दिन अंधेरा में रहना पड़ा, मीटर औभरलोड होने लगा। ऐसे में उपभोक्ताओं द्वारा प्रीपेड मीटर को विरोध होने लगा और भाकपा माले जनता के साथ है।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा कि विभाग को जिलाधिकारी के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों को रखकर प्रीपेड मीटर का डेमो कराना चाहिए ताकि लोगों का विश्वास जीता जा सके।
मौके पर आशा देवी, गीता देवी, आसिफ होदा, मो० एजाज, रामसकल राय, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो आदि उपस्थित थे।
बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर ताजपुर नगर- प्रखंड समेत संपूर्ण जिला में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर, कवर्ड तार, पोल, हैंडल, स्वीच, ब्रेकर, एमसीबी, बुश, बुश रौड आदि लगाकर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने अन्यथा जनता के आंदोलन में साथ निभाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button