बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति हुई चोरी एक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा दो भीड़ का फायदा उठाकर फरार

बेशकीमती अष्टधातु मूर्ति हुई चोरी एक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा

दो भीड़ का फायदा उठाकर फरार

जे टी न्यूज, साहिबगंज(संजय कुमार धीरज) :– जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोती चौकी खुटेहरी गांव के वर्षों पुराने राम मंदिर से शनिवार की अहले सुबह बेशकीमती अष्टधातु से बनी बजरंगबली की मूर्ति को कुछ चोरों ने मिलकर चुरा लिया। चोरों ने फिल्मी अंदाज में इस चोरी को अंजाम दिया। ग्रामीणों के अनुसार बजरगबली की यह मूर्ति हजारों साल पुरानी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
मंदिर के पुजारी भरत लाल मंडल ने बताया कि सुबह मंदिर का पट खोलने के लिए मंदिर आए थे। उसी समय एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर आए और पूजा करने के बहाने एक चोर मंदिर में प्रवेश कर गया। तब तक चोर का दूसरा साथी पुजारी को अपनी बातों में उलझाए रखा और उसका तीसरा साथी बाइक पर ही इंतजार करने लगा। इधर मंदिर में घुसे चोर ने मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया। उधर तब तक पुजारी को मूर्ति चोरी की भनक लग गई थी। पुजारी ने शोर मचा कर गांव वालों को इकट्ठा किया। सभी चोर हल्ला सुन फरार हो गए। बाद में एक चोर भागने के क्रम में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जहां उसकी खूब धुनाई हुई। बाकी उसके दोनों साथी मौके से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने चोरों का बहुत दूर तक पीछा किया।


मूर्ति चोरी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, साथ ही मोबाइल से पड़ोसी गांवों को भी आगाह कर दिया। मदनशाही, परताबाड़ी, मसकलैया, सकरी, बांसकोला और अन्य मुख्य मार्गों को लोगों ने घेर रखा था। जैसे ही चोर बांसकोला के समीप पहुंचे, ग्रामीणों के एक झुंड ने दबोच लिया और उसे बंधक बना लिया, लेकिन चोरी को अंजाम देने वाले दो चोर भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को बंधन मुक्त करते हुए हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान समर अली के रूप में हुई है। युवक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने साथियों का नाम पुलिस के समक्ष उजागर किया है। बाकी चोरों को गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी है।

Related Articles

Back to top button