सारण के शहीद दीपक यादव को श्रद्धांजलि दी गई
पुर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के माध्यम से वीडियो कॉल कर दुख प्रकट किया
सारण के शहीद दीपक यादव को श्रद्धांजलि दी गई
पुर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव के माध्यम से वीडियो कॉल कर दुख प्रकट किया
जे टी न्यूज, पटना::देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सारण के मांझी विधानसभा क्षेत्र लौंवा कला के मिट्टी के लाल “श्री दीपक यादव जी” के शहीद होने के समाचार सुन स्थानीय विधायक सीपीएम नेता डॉ सत्येन्द्र यादव शहीद के गांव पहुँच कर राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से परिजनों को वीडियो कॉल के माध्यम से बात करवाई! तेजस्वी यादव ने शहीद के परिवार को दुख की घड़ी में एकजुटता प्रकट करते हुए दुख व्यक्त किया!
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और विधायक सत्येन्द्र यादव ने देशसेवा के लिए दीपक यादव का बलिदान हम सभी के लिए सदैव एक गौरवशाली क्षण के रूप में याद रहने की बात कही तथा इनका त्याग देश के गौरवशाली इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आपके त्याग व बलिदान से सारण एवं बिहार का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।।