22 अगस्त को उजियार पुर अन्चलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन – महावीर पोद्दार

केंद्र और राज्य सरकार अपना वादा पूरा करे - फूल बाबू सिंह

22 अगस्त को उजियार पुर अन्चलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन – महावीर पोद्दार

केंद्र और राज्य सरकार अपना वादा पूरा करे – फूल बाबू सिंह

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भाकपा माले आज उजियार पुर प्रखंड के विरनामा उच्च विद्यालय स्थित पुस्तकालय में चौथा शाखा सम्मेलन ” हक दो – वादा निभाओ ” जन सम्वाद का आयोजन कर चन्द्र शेखर राय, अवधेश दास एवं महेश पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्षता में किया।
सम्मेलन की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आरम्भ किया गया।
सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए विधानसभा में घोषणा किया था कि 94 लाख से अधिक परिवार गरीब हैं जिन्हें दो दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी किन्तु छः महीने बीतने के बाद भी किसी को राशि नहीं मिली,

जबकि 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र अन्चलाधिकारी नहीं बनाते है। उन्होंने कहा कि 70 हजार रुपए से कम गरीब प्रमाण पत्र ( आय प्रमाण पत्र) , स्मार्ट मीटर पर रोक,10 डी वास आवास की भूमि, पक्का मकान, 200 यूनिट फ्री बिजली, मनरेगा में करोड़ों का घोटाले की जांच,सी डी पी ओ की बर्खास्तगी, सहित अन्य मांगों को लेकर 22 अगस्त 2024 अंचलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य फूल बाबू सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अपने इरादों,वादों और घोषणाओं से मुकरने वाली सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि भाकपा माले हक दो वादा निभाओ जन सम्वाद अभियान चलाकर केन्द्र और राज्य सरकार का पोल खोल कर जनता के सामने रखेगी।


सम्मेलन को प्रखंड सचिव गन्गा प्रसाद पासवान, समीम मन्सुरी, तननजय प्रकाश, दिलीप कुमार राय ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में सर्व सम्मति से जागेश्वर राय को पुनः विरनामा तुला का शाखा सचिव चुन लिया गया। सम्मेलन में 09 नये सामाजिक लोगों ने स्वेच्छा से भाकपा माले का सदस्यता ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button