एच.आई.वी./एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु सघन जागरूकता अभियान आरम्भ

स्वच्छता में भगवान का निवास : डॉ संतोष

एच.आई.वी./एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु सघन जागरूकता अभियान आरम्भ

स्वच्छता में भगवान का निवास : डॉ संतोष

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति,पटना के निर्देशन में युवाओं एवं आमजनों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से सघन जागरूकता अभियान का आरम्भ 12 अगस्त से 12अक्टूबर 2024 तक होना है. इस सन्दर्भ में आज छात्रों /स्वयंसेवकों द्वारा एच.आई.वी./एड्स से बचाव व नियंत्रण हेतु मुहल्ले में जागरूकता रैली का आयोजन प्रधानाचार्य डॉ.संतोष कुमार व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ. स्वयंसेवकों ने नारे लगाते हुए आमलोगों को जागरूक किए. उक्त अभियान 12 अक्टूबर तक सघन रूप से नुक्कड़ नाटक, रैली,संवाद, क्विज,नारा लेखन,पेंटिंग ,परिचर्चा, बैठक, प्रचार-प्रसार द्वारा चलाया जाएगा.


साथ ही महाविद्यालय परिसर में प्रधानचार्य महोदय के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों,छात्र-छात्राओं व वालंटियर्स ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. साफ सफाई,कचरे हटाने के साथ-साथ वृक्षों की कटाई छटाई का कार्य भी हुआ. मौके पर डॉ दिनेश प्रसाद,डॉ सूर्य प्रताप,डॉ सुनील कुमार पंडित,डॉ चन्दन कुमार सिन्हा,डॉ जितेंद्र पाण्डेय,डॉ शैलेश कुमार सुमन,राघवेंद्र कुमार,चन्दन कुमार,विश्वजीत,बृजेश,संजय ,राहुल,काजल, अजनिशा,ख़ुशी,नितीश ,गोपाल,प्रियरंजन,धीरज,सिंकू,कृपा इत्यादि ने दोनों ही कार्यक्रम में भाग लिया.

Related Articles

Back to top button