यूआर काॅलेज में एनएसएस इकाई द्वारा साफ सफाई अभियान
यूआर काॅलेज में एनएसएस इकाई द्वारा साफ सफाई अभियान
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : यू आर कॉलेज, रोसड़ा की राष्ट्रीय योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। स्वच्छता कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय और कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार,समाज और देश को सुंदर,स्वच्छ और संस्कृतियुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। मुझे आशा और विश्वास है कि यू आर कॉलेज के स्वयंसेवक समाज और देश हित में अच्छा कार्य करेंगे। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ उमाशंकर साहु ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम में छात्र प्रमुख आशुतोष कुमार, छात्रा प्रमुख अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, शुभ्रा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नैनशी कुमारी,काजल कुमारी, राहुल कुमार, राजा कुमार आशुतोष कुमार सहित दर्जनों छात्र छात्रा उपस्थित थे