मुद्दों को लेकर कांग्रेस का केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
मुद्दों को लेकर कांग्रेस का केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड कार्यालय के सामने प्रखंड कांग्रेस कमेटी परबत्ता द्वारा राज्यव्यापी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग एवं प्रखंड के अन्य आधारभूत मुद्दों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पवन चौधरी एवं मंच संचालन वरीय कांग्रेस नेता सुनील झा ने की कार्यक्रम में जिला से पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए मनोज मिश्रा जी उपस्थित रहे इनके अलावा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रभाकर यादव, युवा कांग्रेस नेता राजा गुप्ता, मदन उर्फ जहुर यादव, शैलेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार यादव, विपिन बिहारी सिंह, पंकज गुप्ता, विकास कुमार झा, गौतम कुमार झा, ललित नारायण यादव,नुनु प्रसाद राय, अजय चौरसिया, राहुल भारती, पवन कुमार यादव, मोहम्मद पप्पू, मोहम्मद रिजवान, समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे। कार्यक्रम खत्म होने के पश्चात प्रखंड अध्यक्ष जिला पर्यवेक्षक और सभी कांग्रेसी प्रखंड कार्यालय जाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड के बड़ा बाबू को ज्ञापन सौपा।