ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान का मौत, घर मे मचा कोहराम

शव का इन्तजार कर रहे परिजन तथा ग्रामीण

जे०टी० न्यूज़ ब्यूरो

भगवानपुर/बेगूसराय:- प्रखंड क्षेत्र के बनबारीपुर गांव निवासी स्व कैलाश साह का बड़ा पुत्र बीएसएफ का जवान चंदन कुमार का देहांत ड्यूटी के दौरान अचानक हो जाने से घर मे जहां कोहराम मच गया है वही पुरे गांव मे शोक की लहर छा गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त जवान चंदन कुमार अगरतल्ला के श्रीनगर पोस्ट पर तकनीशियन के पद पर तैनात थे । जहां शनिवार यानि 4 अप्रैल को लगभग साढे ग्यारह बजे दिन मे ड्यूटी के दौरान ही उसका अचानक देहांत हो गया । देहांत का समाचार सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया, वही पुरे गांव ही नही पुरे प्रखंड मे शोक की लहर दौर गई । चंदन कुमार 30 दिन की छुट्टी मे जनवरी मे आये थे और 12 फरवरी को ड्यूटी पर गये थे । उसे क्या पता था कि परिवार से यह अंतिम मुलाकात है । वह आर बी एस महाविद्यालय तेयाय से स्नातक किये हुए थे ।

उनका विवाह दो वर्ष पूर्व रमौली गाँव की प्रियंका से हुई थी । अभी डेढ वर्ष का एक बच्चा मात्र है बीच मझधार मे पत्नी और बच्चा को बिलखता छोड़ चंदन कुमार सदा सदा के लिए इस दूनिया से चला गया । उसकी मां रेखा देवी भी बीते वर्ष 18 मे विधवा हो गई, कारण चंदन कुमार का पिता कैलाश साह का भी असमय मौत हो गई थी, वे किताब और श्रंगार के दूकान संचालक थे । वर्ष 12 मे नौकरी मे जाने के बाद परिवार और गाँव के लोगो को गौरव हासिल हुआ था । 28 वर्षीय चंदन दो भाई मे बड़ा था, पिता के देहांत के बाद परिवार का मुखिया था । छोटा भाई पिता का विरासत किताब दुकान चला रहा है । रविवार को शव घर नही पहुंचा था, गांव के लोग शव का इंतजार कर रहे थे । स्थानीय विधायक रामदेव राय , जनसंवाद मंच के जिला संयोजक शिवदयाल जी सहित स्थानीय लोग चंदन कुमार के घर जाकर परिजन से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button