■ बेगूसराय में 86 में से 77 व्यक्ति की जांच रिपोर आया है नेगेटिव,

9 व्यक्ति का जाँच रिपोर्ट आना है
अभी वाकी : डीएम अरविन्द

◆ बेगूसराय जेटी न्यूज़ से चंदन निराला

बेगूसराय। कोरोना वायरस संक्रमण जांच को लेकर जिले से अब तक 86 व्यक्तियों का सैंपल पटना जो इधर भेजा गया था। इनमें से 77 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है । जबकि शेष 9 लोगों का जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है ।उपरोक्त बातों की जानकारी जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को दी है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में 11 लोगों को शहर के अग्रसेन मातृसेवा सदन हॉस्पिटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस और लाँकडाउन की निगरानी हेतु जिला स्तर पर एक बनाये गये नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाष संख्या 06543- 222 835 है ।इस दूरभाष के नंबर पर आम नागरिक इससे संबंधित 24 घंटे में किसी समय अपना सूचना उपलब्ध करा सकते हैं ।उन्होंने जिले वासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लॉक डाउन के तहत जिले वासी अपना धैर्य का परिचय देते हुए काफी संयम बरत रहे हैं ।
जो काफी सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में घर के अंदर रहें , आप सुरक्षित रहेंगे। बेवजह घर से नहीं निकले। सोशल डिस्टेंस का अनुपालन हमेशा करें।

Related Articles

Back to top button