स्वर्गीय धनकली देवी को याद कर मेरी पूरी सहानुभूति सुरेश पासवान और उनके परिवार के साथ – तेजस्वी यादव

स्वर्गीय धनकली देवी को याद कर मेरी पूरी सहानुभूति सुरेश पासवान और उनके परिवार के साथ – तेजस्वी यादव

जे टी न्यूज, पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री सुरेश पासवान जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय धनकली देवी जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा और सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं शोध संस्थान में किया गया ।
इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी लोग स्वर्गीय धनकली देवी जी को उनके पुण्यतिथि पर याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं , और उनके व्यक्तित्व और कार्यों की चर्चा कर रहे हैं।
इस अवसर पर उनकी याद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एक मिसाल है।
ऐसा समय काफी कठिन होता है जब कोई पूरा परिवार छोड़कर चला जाता है लेकिन उनके कर्मों को और उनके यादों को सभी लोग मिलजुल करआगे बढ़ाते हैं। आज उनके याद कर उनके परिवार और उनके जानने वाले भी चर्चा कर रहे हैं ,मेरा पूरा सहानुभूति सुरेश पासवान जी और उनके परिवार के साथ है ।
और ऐसे समय में हम सभी उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में उनके परिवार के साथ पुरी तरह से खड़े हैं ।
इस अवसर पर राजद संसदीय दल के नेता श्री अभय सिंह कुशवाहा ने कहा कि दुनिया में जब आते हैं मुट्ठी बंद कर आते हैं और जाने के समय हाथ खुला ही रह जाता है, लेकिन हम जो कर्म करते हैं ,उसकी चर्चा हर समय होती है और आज यहां पर उसकी चर्चा हो रही है।
इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री राम लखन राम रमन, विधायक डब्लू सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला बौद्ध सभा श्रीमती अंजू बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनवर आलम, ललिता बौद्ध ,सुबोध सिंह, प्रदीप मेहता, डॉ संजय वाल्मीकि,शंकर यादवेनदु, सुरेंद्र यादव, कुंडल वर्मा ,अरुण गुप्ता, दिनेश पासवान, शैलेश यादव, संजय यादव,रमेश यादव, इंदल कुमार, अनिल कुमार, रविंद्र यादव, गजेंद्र मांझी सहित उनके परिवार के सदस्य पुत्र मिथलेश कुमार, कमलेश कुमार, दीपक कुमार सुपुत्री कुसुम कुमारी ,सुषमा कुमारी , सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे और सभी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री श्री सुरेश पासवान ने की और संचालन युसूफ आजाद अंसारी ने की।

Related Articles

Back to top button