आपने राखी बांधी है इसलिए अब किसी दल का नहीं आपका हाथ पकड़ रहे हैं आपको विधानसभा भेजने का जिम्मा अब मेरा है – प्रशांत किशोर
आपने राखी बांधी है इसलिए अब किसी दल का नहीं आपका हाथ पकड़ रहे हैं
आपको विधानसभा भेजने का जिम्मा अब मेरा है – प्रशांत किशोर
जे टी न्यूज, पटना: जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने हजारों महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस वर्ष में हमने जिनको सलाह दी, जिनका हाथ पकड़ा, उनमें से कई राज्यों के मुख्यमंत्री बने और देश के प्रधानमंत्री भी। हमने अब तक दूसरों को राजा बनाया है लेकिन अब हमने संकल्प ले लिया है कि हम बिहार की जनता को राजा बनाएंगे। आपने राखी बाँध कर मुझे अपना भाई बना दिया है, हमेशा के लिए इसलिए अब आपके भाई का आपसे वादा है कि आपको गरीबी से बाहर लाकर, आपके बच्चे, पति का पलायन रोककर और आपको अपना खुद का व्यवसाय करने के लिए सस्ते ब्याज दर पर आपको ऋण देकर आपको सशक्त बनाएंगे। आपका भाई यह सब करने से पहले एक बड़ा काम करने जा रहा है जो कि आप में से 40 महिलाओं को अगले वर्ष विधानसभा चुनावों में जिताकर, आपको विधानसभा भेजेंगे। आपके पास संसाधन नहीं है कोई बात नहीं, आपके पास धन नहीं है कोई बात नहीं, आपके घर से कोई राजनीति में नहीं है तो भी आप को डरने की जरुरत नहीं, क्योंकि आप लोगो के आशीर्वाद से आपका भाई इतना सशक्त और मज़बूत है कि आपको जीताकर ही मानेंगेl
प्रशांत ने यह भी कहा कि जन सुराज का यह मानना है कि महिलाओं को अपना हक उनकी संख्या के अनुसार नहीं बल्कि उनको उनके योगदान के अनुसार मिलना चहिए। इसलिए अगले साल 40 को भेजेंगे और उसके बाद 2030 में आपकी संख्या विधानसभा में दोगुना करने का संकल्प भी जन सुराज लेता है।