अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गरीब मजदूरो को खिलाई खाना

जेटी न्यूज

मोतिहारी:- कोरोना जैसी महामारी से आज पूरा विश्व लड़ रहा है। इस संक्रमण चेन को तोड़ने को लेकर 21 दिनों का लॉक डाउन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर किया गया।पूर्वी चम्पारण के जिला संयोजक अभिषेक आर्यन ने बताया कि इस लॉक डाउन के कारण कोई भी छात्र जो इस लॉकडाउन में फंस गए हैं, गरीब, मजदूर, ठेला चलाने वाले सहित अन्य लोगों को भुखा न रहना पड़े।इसको ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर,मास्क,साबुन के वितरण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के कार्यकर्ताओं द्वारा लॉकडाउन का पालन करते हुए वितरण कर रहे हैं।

स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा प्रमुख हिमांशु सिंह ने कहा कि इस कोरोना महामारी के दौरान अभाविप छात्रों एवं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. कार्यकर्ताओं ने छात्रों एवं जरूरतमंद नागरिकों को राशन, फूड पैकट व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है.

अभाविप मोतिहारी के नगर मंत्री – दिव्यांशु मिश्र के नेतृत्व में डोर टू डोर मोतिहारी के गल्ली मुहल्लों के 300 लोगों के बीच भोजन सामग्री उपलब्ध कराया है।

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य – राजन सिंह ने बताया
कि बताया कि आज पूरा देश कोरोना को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ रहा है। लेकिन कुछ लोग जो वंचित हैं। उनके बच्चे भूखे हैं। इसलिए अभाविप कार्यकर्ताओ ने उन गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

वहीं कोष प्रमुख मनीष उपाध्याय ने कहा कि कोविड-19 महामारी की समस्या से निपटने के लिए अभविप मोतिहारी द्वारा हर मुमकिन सहायता लोगों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है. मोतिहारी के सभी मुहल्ले में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के साथ सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इस कार्य मे मुख्य रूप से चम्पारण विभाग संगठन मंत्री- दीपक मिश्र एवं अभाविप कार्यकर्ता- सुभम कुमार,सोनू पांडे,आलोक पांडे,मृदुल कुमार, अविनाश कुमार, सोनू तिवारी आदि लगे हैं।

Related Articles

Back to top button