सात दिवसीय कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मना
सात दिवसीय कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मना

जे टी न्यूज, चकिया : अनुमंडल के शिव देनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थपना दिवस के साथ ही सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ,। इस अवसर पर कविता प्रतियोगिता में प्रथम, दुतीय स्थान, तृतीय स्थान पर यास्मीन खातून, कुमार रौशन पाण्डेय, तब्बोसुम खातून को दिया गया शेष प्रतिभागी को संतोना पुरस्कार दिया गया..। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार दिनकर ने कहा “आज राष्ट्रीय सेवा योजना के 55वा स्थपना दिवस मना रहे है। यह शान्ति, भाई -चारा, एकता का सन्देश देता है। समूह में रहकर जीने की कला हम सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाता है।

संस्कृति और साहित्य एवं समाज के बीच करी का कार्य करता है।”डॉ रमाकांत पाण्डेय ने कुमार विश्वास, फिराख गोरखपुरी की कविताओं का सश्वर पाठ किया, डॉ पी. एन. शर्मा ने स्वक्ष भारत,डॉ. संतोष आनंद ने दरिया -दरिया आग लगी है कविता का पाठ किया,डॉ सावन कुमार मोदी ने देश भक्ती कविता का पाठ किया तो डॉ रणजीत दिनकर ने उड़ रही ये पत्तियाँ, सावन की बावली पवन मे, भर गईं है धुल ज्यों चांदनी गगन में कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में डॉ दिलीप बैठा, डॉ. दिगम्बर झा, डॉ. उत्तम कुमार, कुमार रौशन पाण्डेय, रंजन कुमार, मो. रेयाज आलम, उपेंद्र कुमार, संजीव कुमार=( पुस्तकालय परिचारी ), राकेश कुमार रवि कुमार, विपिन कुमार, चंदन कुमार, बिंदेश्वर पासवान आदि उपस्थित थे।

