टीएलएम प्रदर्शनी में प्रशिक्षुओं ने दिखाई अपनी सृजनात्मक प्रतिभा

टीएलएम प्रदर्शनी में प्रशिक्षुओं ने दिखाई अपनी सृजनात्मक प्रतिभा


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : बिरसिंहपुर स्थित संत पाल टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में टीएलएम एग्जीबिशन एवं विस्तारित व्याख्यान का आयोजन हुआ, जिसमें बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने स्वयं में क्रियात्मकता एवँ सृजनात्मक चिंतन के विकास के उद्देश्य से विज्ञान एवं नवाचार आधारित आकर्षक मॉडलों एवं शिक्षण सामग्रीयों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ध्यातव्य रहे कि सचिव के कुशल मार्गदर्शन में संत पाल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास हेतु कृत संकल्पित रहता है। इसी मूल भावना को केंद्र में रखकर सोमवार को संस्थान में उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार, प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ,एचओडी नंदेश कुमार ठाकुर जी सहित आरडीसी समिति के सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रवृत्ति का विकास करने में टीएलएम सामग्री महत्वपूर्ण है, इससे पाठ्य सामग्री रोचक बन जाती है। प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि, छात्रों की जिज्ञासु प्रवृत्ति क्या, क्यों और कैसे की पूर्ति के लिए टीएलएम सहायक होते हैं। आरडीसी समन्वयक ने अपने संबोधन में विषय को रुचिकर बनाने में टीएलएम की प्रासंगिकता बताई। आरडीसी समिति के सदस्य ने मूर्त से अमूर्त की ओर शिक्षा कों ले जाने में टीएलएम को उपयोगी बताया । मंच का संचालन सहायक प्राध्यापक चंदन जी एवं प्रशिक्षु मुस्कान कुमारी ने किया।

प्रशिक्षुओं ने जलवायु परिवर्तन, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना-संचार तथा पर्यावरण संरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किये, साथ ही साथ महिला अधिकार सहित बिभिन्न शैक्षिक एवं सामाजिक बिंदुओं पर भी जागरूकता हेतु पावर प्वाइंट प्रदर्शन द्वारा शिक्षा में तकनीकी के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता बताई। टीएलएम प्रदर्शनी एवं विस्तारित व्याख्यान के पावन अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण शिक्षणेत्‍तर कर्मी एवं सभी प्रशिक्षु उपस्थित थेा

Related Articles

Back to top button