*अजय कुमार ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया, एनडीए पर बरसे कन्हैया कुमार। लाइक और शेयर जरूर करें।*
रमेश शंकर झा के साथ वंदना,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के बहादरपुर स्थित मॉडल हाई स्कूल परिसर मे सी०पी०एम के उम्मीदवार दिग्गज नेता अजय कुमार ने उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वहीँ उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अजय कुमार के समर्थन में चूनावी सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा 2019 की देशभक्त एवं अन्ध भक्त के बिच की लड़ाई है। वहीँ कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में मोदी पर हमला बोल। कुमार ने कहा कि पिछले पाँच वर्षों में देश में हजारों किसान आत्महत्या किया है। उन्होंने कहा की प्रति वर्ष 2 करोड़ बेरोजगार को रोजगार देने को बात कही थी सरकार। परंतु 10 करोड़ बेरोजगार की फ़ौज तैयार कर दिया पुरे देश में। जाती, धर्म, मज़हब, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोगो को ठगने का काम किया है। वहीँ सीपीएम के अजय कुमार ने मिडिया से बातचीत के दौरान बताया, हमारी लड़ाई उचित एवं सत्य के लिए है, जो किसान एवं बेरोजगार को ठगने का काम किया है, वह हम होने नहीं देंगे।