राशन कार्ड के लिए अपने आदमियों द्वारा पंचायत से 400 लोगों के कागजात लिए गए:मुखिया,ख़िरीवान । राशन कार्ड बनाने के लिये लोगों का राह किया आसान:मुखिया

जरूरतमंदों को लागातर राशन उपलब्ध करा रहे :मुखिया

संजीव मिश्रा

भागलपुर: एक तरफ जहां पूरे देश मे लॉक डाउन लागातर जारी है । ऐसे में लागातर ख़िरीवान पंचायत के मुखिया अजय कुमार रॉय जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं। जहाँ सोमवार को ही मुखिया जी द्वारा पंचायत के लोगों को यह कहा गया कि राशन कार्ड के लिए आपलोग भीड़ ना कड़े, अभी ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है । अगर ऐसा कोई आदेश आता है तो मैं खुद लोगों से संपर्क कर जरूरी कागजात ले लूंगा,आपलोग सभी लॉक डाउन का पालन करें, जिंदगी को पहले बचाये । जैसे ही मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी से इन्हें आदेश प्राप्त हुआ । मुखिया जी ने बिना विलंब किये अपने 40 आदमियों को पूरे पंचायत में लगाया। सबो से घर- घर जाकर कागजात लिया गया । तकरीबन मंगलवार को 400 लोगों से आवेदन लिए गए ।

मुखिया अजय कुमार रॉय ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमने ये व्यवस्था किया कि भीड़ इकट्ठा ना हो । पंचायत से 400 लोगों के आवेदन का जांच कर जगदीशपुर वीडियो को सौपा गया ताकि जल्द से जल्द इनका राशन कार्ड बने। ताकि इस आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लाभुकों के खाते में 1000/डीबीटी के माध्यम से ट्रांसपर हो जाये। साथ ही एक महीना का राशन मुफ्त में लोगों को मिले।ये तभी संभव है जब राशन कार्ड बन जाये।
मुखिया जी ने यह भी बताया कि रोजाना के तरह आज भी जरूरतमंदों के बीच तकरीबन 50 से 100 लोगों को चावल 5 से 10 किलो तक दिया गया। कुछ लोगों को जरूरत के हिसाब से गेंहू भी उपलब्ध कराया गया । राहगीरो व जरूरतमंदों को पका भोजन अलग से कराया जा रहा है। मुखिया जी के इस कार्य से पंचायत के सभी लोगों को काफी लाभ मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button