सरदार पटेल की जयंती पर आरएमडी कॉलेज में हुआ शपथ समारोह का आयोजन
सरदार पटेल की जयंती पर आरएमडी कॉलेज में हुआ शपथ समारोह का आयोजन
जे टी न्यूज, औरंगाबाद । राजन ममता डिग्री कॉलेज में सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय प्रांगण में देश में संप्रभुता जागृत करने के लिए एक शपथ समारोह कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित कुमार मिश्र ने किया। डॉ मिश्र ने महान विभूति स्वर्गीय पटेल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके कार्यकाल में स्वतंत्र भारत में देशी रियासतों के एकीकरण की एक बड़ी चुनौती थी जिसे सरदार पटेल ने बड़े ही सारगर्भित रूप से और सूझबुझ से हल किया था। इनके उत्कृष्ट कार्यों के कारण इनकी जयंती को हम सभी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। वहीं महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक अंकित राज ने भी सरदार पटेल की जयंती पर सबको बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस शपथ समारोह में आर एम डी महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्य प्रकाश, सोनी कुमारी, शुभम दुबे सहित जी एजुकेशन फाउंडेशन के प्रभारी प्राचार्य निर्भय यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर राकेश पाण्डेय, प्रकाश पांडेय, लव सिंह, दीपक सिंह, प्रिया कुमारी, शिवानी सिंह, बिंदु पाण्डेय, सुजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।