*फर्जी पत्रकारों पर एफ. आई. आर. किया जाना चाहिए- आर.के.राय।*

*फर्जी पत्रकारों पर एफ. आई. आर. किया जाना चाहिए- आर.के.राय।*

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- समस्तीपुर जिले में फर्जी पत्रकारों का एक गिरोह प्रशासनिक पदाधिकारी और जनता को दोहन के लिए गांव-गांव घूमकर अवैध वसूली किए जाने की सनसनी मामला सामने आया है।

इस आशय की शिकायत समस्तीपुर से प्रकाशित हिंदी सप्ताहिक झंझट टाइम्स के संपादक आर. के. राय ने आरक्षी अधीक्षक और जिलाधिकारी समस्तीपुर के अलावे बिहार के मुख्यमंत्री से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि लगातार इस तरह की शिकायत मिलने से पत्रकारों की छवि और जिला प्रशासन को कार्रवाई करने में कठिनाई होती है। साथ ही पत्रकारों की छवि समाज में धूमिल होेती है।

श्री राय ने हाल में ही लगातार जिला क्षेत्र में इस तरह की घटना की भी जांच करने का अनुरोध पुलिस अधीक्षक से किया है। इसके पूर्व भी फर्जी पत्रकारों द्वारा अवैध वसूली किए जाने की शिकायत की गई थी, तब समस्तीपुर के 5 पत्रकारों को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उन्होंने यह भी कहा है कि जिला प्रशासन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि कहीं न कहीं इस गोरखधंधे में प्रशासनिक अमला भी संलग्न है।

Related Articles

Back to top button