वामपंथी दलों ने महाधरना कर गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
मधुबनी समाहरणालय अंबेडकर स्थल पर दिया धरना
वामपंथी दलों ने महाधरना कर गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
मधुबनी समाहरणालय अंबेडकर स्थल पर दिया धरना

जे टी न्यूज, मधुबनी:आज वामपंथी दलों की ओर से मधुबनी समाहरणालय पर जोरदार धरना आयोजित किया, नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार नारेबाजी गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दे नारों से गूंज रहा था,धरना सभा की अध्यक्षता सीपीआई के सत्यनारायण राय, सीपीएम के जिला सचिव मनोज कुमार यादव,माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण संयुक्त रुप से किया, वक्ताओं ने कहा कि देश में भाजपा तानाशाही कर रहा है, देश के गृहमंत्री अमित शाह जी डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर सांसद में अपमानजनक टिप्पणी करते हैं जबकि उसी संविधान के बदौलत आज सत्ता में है,देश के लोग गुस्से में है,जो आजादी के लड़ाई में नाखून नहीं कटा सका वह सत्ता में विराजमान हैं,हम सभी वामपंथी दल असंसदीय भाषा, अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गृहमंत्री अमित शाह की कड़ी आलोचना करते हैं और अविलंब इस्तीफा की मांग करते हैं , उसके साथ साथ वक्ताओं ने कहा कि भाजपा संविधान, संघवाद, लोकतंत्र, जनतंत्र को समाप्त करना चाहता है, भाजपा आरएसएस के ऐजेंडा को लागू करना चाह रहा है, वामपंथी दलों भाजपा के मंसूबे को कामयाब नही होने देगा,आज एक देश एक चुनाव का नारा भाजपा द्वारा दिया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है ,आज एक रणनीति के तहत सोच-समझकर चुनाव संस्थान को कमजोर करने का प्रयास भाजपा मोदीजी द्वारा किया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज कैमरा विडियो, सहित सभी तरह का दस्तावेज को समाप्त किया जा रहा है जो काफी चिंताजनक और खतरनाक है। वक्ताओं ने कहा कि देश के किसान मजदूरों की हालात ख़राब है और मोदी जी के मंत्री अनाप शनाप बकने पर उतारू है,वामपंथी दलों द्वारा बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना करते हुए उनके मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग किया , बड़ी संख्या में वामपंथी दल धरना में मौजूद रहे, सभा को संबोधित करने वाले में सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश झा,कृपा नंद आजाद,लक्ष्मण चौधरी, अनील सिंह,हरिनाथ यादव, मनोज मिश्र, राजश्री किरण,माले के विशम्भर कामत, योगेन्द्र यादव ,पूर्णेंदु कुमार,मो इमरान, जगन्नाथ शाह,विहारी सदा, सीपीएम के राज्य कमिटी सदस्य रामजी यादव, दिलीप झा, शशि भूषण प्रसाद, सुनील मिश्र,सोनधारी यादव, अशोक झा, विजय पासवान, उमेश राय,नवेशुन खातून, रेखा देवी, मुन्नी खातून हीरा पासवान,गरीबन राम सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। 
