छात्रों पर लाठीचार्ज की कीमत डबल इंजन सरकार को चुकानी पड़ेगी

बीपीएससी छात्रों से अविलंब परिक्षा ले सरकार

छात्रों पर लाठीचार्ज की कीमत डबल इंजन सरकार को चुकानी पड़ेगी – मनोज
बीपीएससी छात्रों से अविलंब परिक्षा ले सरकार – गणपति झा

जे टी न्यूज, मधुबनी: आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम मधुबनी शहर कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय दुमंठा कोतवाली में हुई, बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर सिंह ने किया। बैठक में सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य गणपति झा, जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा की मौजूदगी में विस्तृत बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार तानाशाही पर उतारू हैं, सरकार के अफसर बेलगाम हो रहे हैं , छात्रों पर लाठीचार्ज की कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि बीना शर्त मुकदमा उठाने की मांग किया। बैठक को संबोधित करते हुए गणपति झा ने कहा कि जिस तरह से बीपीएससी छात्रों को पीटा गया है वह काफी निंदनीय है सीपीएम कड़ी आलोचना करती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अविलंब छात्रों के हित में परिक्षा लेने की मांग किया उन्होंने कहा पानी की बौछार और पुलिस लाठी से सरकार नहीं चलती है।

सीपीएम जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं छात्र आंदोलन से आज बिहार के सत्ता में बने हुए हैं , बिहार के छात्र पढ़ाई के साथ आंदोलन करने के लिए भी जाने जाते हैं, उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है बिहार के छात्र जब सड़क पर आंदोलन करते हैं तो सत्ता को उखाड़ फेंकते हैं, छात्रों की मांगों को अविलंब पुरा करने की मांग किया साथ बैठक में निर्णय लिया गया कि मधुबनी शहर में सीपीएम पार्टी के जनाधार बढ़ाने पर जोर दिया गया , बैठक में रांटी में बसे सभी भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पर्चा देने, सभी को आवास, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया।बैठक में निर्धन ठाकुर, जीवछ शाह,कैलाश पासवान,रीणा देवी, रेखा देवी, अपनी देवी,अजमत अली, इन्दु यादव , हीरा पासवान सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button