देश, संविधान और लोकतंत्र बचाने का है:-चुनाव सिर्फ वोट लेने-देने का नहीं है:- *विधायक का० सत्यदेव राम।* रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार।

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- वर्तमान लोक सभा चुनाव सिर्फ वोट लेने-देने के लिए नहीं बल्कि देश, लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए है। उक्त बातें सीवान के दरौली विधान सभा के भाकपा माले विधायक का० सत्यदेव राम ने समस्तीपुर में पत्रकार के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा -संघ के नेतृत्व वाली केंद्र की मोदी सरकार रोजगार, महँगाई, कालाधन, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा आदि पर वादा के अनुसार काम नहीं कर सकी। देशवासी जब प्रश्न पूछने लगे, आंदोलन करने लगे तो इससे बचने के लिए, देश का ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद का मुद्दा उछाला जा रहा है। सरकार के काम से असहमती जताने वाले को देशद्रोही बताया जा रहा है। मवेशी खरीदने-बेचने से लोग डर रहे हैं। माँब लीचिंग में किसान मारे जा रहे हैं। 15 लाख खाता में डालने को जुमला बताया जा रहा है। लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वायत्तता खतरे में है। खुलेआम संविधान जलाया जा रहा है। सरकार के खिलाफ लिखने पर गौरी लंकेश, कुलवर्गी, पंसारे जैसे पत्रकार की हत्या कर दिया गया। नजीब को गायब कर दिया गया तो दूसरी ओर जुनैद कै मार डाला गया। सेना का राजनीतिक ईस्तेमाल नहीं किए जाने के चुनाव आयोग के निर्देश को भी धज्जी उड़ा रहे हैं। ऐसे में संविधान, लोकतंत्र और देश बचाने की जिम्मेवारी देशवासियों के कंधे पर हैं। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा सरकार के खिलाफ अंडरकरेंट है। अतः इस चुनाव में चुन-चुनकर सभी प्रत्याशी को हराना है। वहीँ भाकपा माले, भाकपा समर्थित माकपा के उजियारपुर प्रत्याशी का० अजय कुमार के नामांकन सभा में शरीक होने के दौरान समस्तीपुर के मालगोदाम चौराहे पर पत्रकार द्वारा पूछने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।  इस मौके पर माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, बंदना सिंह, फूलबाबू सिंह, अमित कुमार, जीबछ पासवान, मो० सरफराज, प्रो० उमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button