रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित किए गए पत्रकार विष्णुदेव सिंह यादव
रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नामित किए गए पत्रकार विष्णुदेव सिंह यादव

जेटी न्यूज, मधुबनी
भारतीय रेल ने मधुबनी बिस्फी के नूरचक निवासी वरिष्ठ पत्रकार विष्णुदेव सिंह यादव को रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नामित किया है। मंत्रालय द्वारा विष्णुदेव सिंह यादव के नाम का अनुमोदन होते ही पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के प्रबंधक ने पत्र भी जारी कर दिए है।
बता दें कि चार दशक तक हिंदी दैनिक के लोकप्रिय अखबारों में संवाददाता रहें विष्णुदेव सिंह यादव अब भी प्रोफेशन के बदले मिशन पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चेयरमैन बनाए जाने के साथ ही स्थानीय प्रशासनिक समितियों में सदस्य एवं रेलवे संसदीय समिति की कई बैठकों में मधुबनी का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
होमगार्ड जवानों के हक हकूक एवं वेतनमान की लड़ाई में सांगठनिक नेता के रूप में विष्णुदेव सिंह यादव ने अहम भूमिका निभाई। आंदोलन के दौरान जेल भी जाना पड़ा। अततः वर्ष 2018 में बिहार सरकार को मुंह की खानी पड़ी और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में होमगार्ड के जवानों को वेतनमान देने के फैसला के साथ ही ऐतिहासिक जीत हुई।
रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य के रूप में विष्णुदेव सिंह यादव ने बताया कि महत्वपूर्ण सुझाव जैसे नई रेलगाड़ियाँ चलाने, रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने, कोरोना काल में बन्द हुई ट्रेनों को पुनः शुरू करने, रेलवे स्टेशनों पर ठहराव देने सहित यात्रियों सुविधाओं में विकास एवं उन्नयन के बारे में रेल प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव देने को वे प्रतिबद्ध रहेंगे।
साथ ही यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल द्वारा स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर्स, फूट ओवर ब्रिज, कोच गाइडेंस सिस्टम, दिव्यांग अनुकूल सुविधाएँ, एटीएम, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड, एवं अमृत कक्षों जैसी सुविधाओं का लाभ यात्रियों दिलाने की मांग आगामी बैठक में करेंगे। सदस्य नियुक्त किए जाने पर सांसद डॉ फैयाज अहमद एवं वरीय अधिवक्ता संजय मिश्रा ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दिया हैं।

