बलचंदा गांव में डकैती का मामला उद्भेदन भी नहीं हुआ बखरी गांव में हत्या की घटना
बलचंदा गांव में डकैती का मामला उद्भेदन भी नहीं हुआ बखरी गांव में हत्या की घटना
जे टी न्यूज, कुर्साकांटा :
हाल के दिनों में बलचंदा गांव में हुई डकैती का मामला अभी तक उद्भेदन नहीं हो पाया था कि थाना क्षेत्र के बखरी गांव में एक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। चंदन वर्मा की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस प्रशासन की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक चंदन वर्मा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। पुलिस ने एनसीसी डॉग की मदद से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष और डीएसपी मौके पर मौजूद रहे और घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले को सुलझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की जांच पूरी करने का दावा किया है। वहीं, इस घटना ने इलाके में दहशत और भय का माहौल बना दिया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।