चोरी के बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

चोरी के बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

 

जे टी न्यूज, ताजपुर / समस्तीपुर : – आदर्श थाना अंतर्गत प्रात: गस्ती में विशेष वाहन चेकिंग के क्रम में चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार कर थाना लाया गया । थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम द्वारा गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के निफ्सी निकासपुर के संजय सहनी का पुत्र अजय कुमार बताया गया । अग्रिम करवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button