सीमा पर चौकसी कड़ी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी

सीमा पर चौकसी कड़ी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी

जे टी न्यूज़, जयनगर :
आज 26 जनवरी को लेकर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 48 वी बटालियन के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी कड़ी करते हुए पूरे बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है। पूरे बॉर्डर पर नेपाल-भारत सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने इन दिनों सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। खुली बॉर्डर पर दोनों देश के नागरिकों को परिचय पत्र एवं एंट्री कर जांच करके आने जाने दिया जा रहा है। । सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को लेकर उद्देश्य से नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सभी बॉर्डर पर महिला जवानों की नियुक्ति की गई है जो महिला नागरिकों की गहन जांच कर आने-जाने दिया जा रहा है साथ ही जवान सीमा पर गहन चौकसी के साथ गश्त लगाने, अपराधी तत्वों पर गहरी निगाहें रखने के साथ-साथ दोनों देशों से आने-जाने वाले नागरिकों का आईडी प्रूफ की गहनता पूर्वक जांच करने एवं नेपाल से आने वाले संदिग्ध लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने, दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच किया जा रहा है।

इसके अलावा नेपाल को भारत से जोड़ने वाली रास्ते व पगडंडी पर चलने वाली यात्रियों से पूछताछ कर सही नागरिक पाए जाने के बाद ही जाने देने का भी निर्देश दिया गया है। खासकर जवानों को रात्रि के समय गहन चौकसी के साथ-साथ गश्ती लगाने का निर्देश दिया गया है। एसएसबी के द्वितीय कमांडेंट संतोष कुमार ने बताया कि कमांडेड गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में नेपाल-भारत सीमा को गणतंत्र दिवस पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, 24 घंटे सीमा पर गश्त लगाने के अलावा सीमा पर दोनों तरफ से आने-जाने हर छोटे-बड़े वाहनों की जांच पड़ताल करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button