सरस्वती पूजा को लेकर मानसी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

सरस्वती पूजा को लेकर मानसी थाना में हुई शांति समिति की बैठक

जे टी न्यूज़, खगड़िया(गीता कुमार):
खगड़िया जिला अंतर्गत मानसी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। उक्त बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनय कुमार के द्वारा किया गया। वही बैठक में पुर्व उप प्रमुख सह वार्ड कमिश्नर हीरालाल यादव,एसआई प्रकाश कुमार,पुर्व मुखिया नरेश सहनी,सरपंच प्रतिनिधि भरत यादव,उप मुखिया राकेश कुमार,सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा सभी आदमी मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से पुजा करेगें मेला में किसी तरह के हो हनगमा नही होना चाहिए। वही थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से पुछा कब से कब तक मेला का आयोजन किया जाएगा। वही ग्रामीणों के द्वारा कहा गया की 3 फरवरी को मुर्ती स्थापित कर पुजा पाट होगी एंव 4 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वही 5 जनवरी को मुर्ती विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से कर दिया जाएगा। वही थानाध्यक्ष ने कहा मेला में डीजे पर पुर्ण रुप से पाबंदी रहेगा,अश्लील गाना नही बजेगा।वही थानाध्यक्ष ने कहा जहां जहां मुर्ती बैठाया जाएगा उस जगह का लाइसेंस लेना अनिवार्य है।जो लाइसेंस नही लेगें और मुर्ती बैक कर पुजा करेगें अगर वहां किसी तरह का कोई हो हंगामा होगी तो उस मेला कमिटी के सदस्य पर मामला दर्ज किया जाएगा।वही थानाध्यक्ष के द्वार पुजा के लिए लाइसेंस निर्गत करने हेतु मात्र एक ही दिन का समय दिया गया था। वही लोगें के समस्या को देखते हुए पुर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव के आग्रह पर थानाध्यक्ष ने 30 जनवरी तक समय बढ़ा दिए और कहा निर्धारित समय के बाद लाइसेंस नही दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button