मानवाधिकार के सिपाही सरोज कुमार सिंह पहुंचे कुंभ लगाया डुबकी
मानवाधिकार के सिपाही सरोज कुमार सिंह पहुंचे कुंभ लगाया डुबकी

जे टी न्यूज करगहर(रोहतास)मौनी अमावस्या से 3 दिन पहले ही कुंभ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई।रात भर सभी विभाग के अफसरों ने कई बार मीटिंग किया। भीड को कैसे संभालेंगे कैसे नियंत्रित किया जाए सुरक्षा में कहीं सेंध ना लग जाए इसके लिए पुलिस रात भर एक दूसरे से सलाह मस्विरा लेते रही। वहीं करगहर थाना क्षेत्र पंचायत बकसड़ा के मानवाधिकार सिपाही सरोज कुमार सिंह महाकुंभ में आस्था का डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। उनके साथ गांव परिवार के कई लोग भी गए हुए थे। बताया की अपार भीड़ हो रही है। लेकिन कुंभ में डुबकी लगाने के साथ ही पूरा शरीर शुद्ध और पापों से मुक्ति मिल जाता है। महाकुंभ का आज 16 वां दिन है। दोपहर 12:00 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया 13 जनवरी से अब तक करीब 16.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।


