सुबह और शाम कनकनी का दौर रहेगा जारी
जेटी न्यूज।
समस्तीपुर । अगले पांच दिनों में पछिया हवा के कारण सुबह और शाम के समय में कनकनी का दौर जारी रहेगा। छिटपुट बादलों के बीच आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा मगर तेज धूप का असर नहीं दिखेगा। जिले के पूसा स्थित डाॅ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा,एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से मौसम परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केन्द्र द्वारा जारी 08-12 फरवरी तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ’ पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते है हालाकि मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का अनुमान है। पूर्वानुमानित अवधि में लगातार पछिया हवा, 9 से 15 कि०मी० प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 50 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है।


