प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल का 35वें स्थापना दिवस समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल, रोसड़ा के 35वें स्थापना दिवस समारोह रविवार को आयोजित किया गया। यू.आर. कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय को आयोजकों द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर डॉ राय ने आमंत्रण के लिए प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के निदेशक उमेश नारायण चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने नौ माह के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यू.आर. कॉलेज में अब तक स्थापना दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया गया है। उदयनाचार्य एवं प्रमुख भू-दानकर्ताओं की प्रतिमा स्थापित नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज का स्थापना दिवस एवं प्रतिमा अनावरण का कार्य किया जाएगा। स्नातकोत्तर की पढ़ाई नियमित रूप से शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। तत्काल उच्च शिक्षा के लिए नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है।

Related Articles

Back to top button