महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहीं हैं आशाकर्मी  रेणुकाबाला

महिलाओं को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहीं हैं आशाकर्मी  रेणुकाबाला


जेटी न्युज
मोतिहारी।पु.च
मोतिहारी सदर अस्पताल अंतर्गत वार्ड 9 में कार्यरत आशाकर्मी  रेणुकाबाला घर-घर घूमकर महिलाओं, पुरुषों को टीकाकरण के महत्व को बताते हुए जागरूक कर रही हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पुस्तकालयों में आयोजित  कोरोना टीकाकरण केन्दों पर कोविड19 टीका में सहयोग करती हैं। उनके इस सफल प्रयासों का असर है कि  लोग उन्हें सम्मान करते हैं। कोविड 19 का दौर मेरे जीवन का पहला दौर था, जिससे बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय ढूंढते, परन्तु मै सरकार का आदेश कि  कोविड से बचना है टीकाकरण कराना है का शुरुआत से ही पालन किया| साथ में , अपनी टीम के सभी सदस्यों को समझाकर कि  टीकाकरण से कोई भी खतरा नहीं होता है, कोविड का टीकाकरण करवाया ।

इस प्रकार अपने मुहल्ले के लोगों व वार्ड नं10, 11 के बनियापट्टी, ठाकुरबाड़ी, चिकपट्टी, पैठानपट्टी, हेनरी बाज़ार , पंचमन्दिर जैसे कई जगहों पर घूमकर लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की हूँ।रेणूका बाला ने बताया  कि लोगों को मास्क लगाने, व सोशल ल डिस्टेनसिंग के  महत्व की जानकारी दी  जिसका लोगों ने पालन किया | वहीं जिस जगह किसी प्रकार की मुश्किलें आई  समाजसेवी , व वार्ड नं10, 11 के पार्षदों  का सहयोग लेकर टीकाकरण कराया गया ।

Related Articles

Back to top button