छात्रों ने विद्यालय का सम्मान बढाया

जेटी न्यूज
समस्तीपुर::-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा जारी मेट्रिक परीक्षा 2021 में समस्तीपुर प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्राप्तांक लाकर पंचायत व प्रखण्ड का नाम रौशन किया। परीक्षाफल पर नजर डालने से पता चलता है कि विद्यालय की छात्रा सूफी प्रवीणने 430 अंक लाकर मुस्लिम समाज में अव्वल स्थान पाया है।जबकि अन्य छात्रा नेहा कुमारी ने 443 अंक लाकर विद्यालय में अधितम अंक लेन वाली छात्रा बन गई।छात्रों में रविशंकर ने सर्वाधिक 443 अंक प्राप्त किया।इस तरह विद्यालय की 22 छात्रा एवं 16 छात्र को मिलाकर कुल 38 ने प्रथम श्रेणी,24 द्वितीय श्रेणी एवं 24 ने तृतीय श्रेणी से उतीर्णता प्राप्त की।

इस शानदार सफलता पर प्र अ मुकेश कुमार,शिक्षक सहिन्द्र राम,शिव नाथ चौधरी,राशदा फर्रुख,बिमल कुमार साह,बिमला कुमारी आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी।छात्र सृष्टि सलोनी ने बैंकिंग सेवा में जाने की बात कही तो सूफी प्रवीण ने इंजीनियर बन कर राष्ट्र की सेवा करने की बात कही,जबकि रविशंकर ने सिविल सर्विस की ओर जाने का प्रण दुहराया।विद्यालय के परीक्षा परिणाम से रूपनारायनपुर बेला पंचायत के जनप्रतिनिधि,अभिभावकों में काफी हर्ष है।पंचरुखी के अभिभावक कुमार शंकर्षन ने कहा कि बालक से बालिकाओं का प्रथम श्रेणी में रिजल्ट इस विद्यालय में बेहतर है,यह खुशी की बात है।प्र अ ने कहा कि प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी छात्राओं को विद्यालय खुलने पर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button