किसान मेला को लेकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय सजधज कर तैयार

सूचना व जनसंपर्क मंत्री आज करेंगे उद्घाटन

किसान मेला को लेकर डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय सजधज कर तैयार  या  सूचना व जनसंपर्क मंत्री आज करेंगे उद्घाटन  जे टी न्यूज, पूसा/समस्तीपुर: डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में 15 फरवरी से आयोजित तीन दिवसीय किसान मेले की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी आज मेले का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। मेले में कुल 180 स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें 66 स्टॉल विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी से सजे होंगे। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा विकसित तकनीक एवं फसल को प्रदर्शित किया जाएगा। इस बार मशरूम प्रशिक्षण से जुड़े जानकारी लेने के लिए बिहार के 18 जिलों के अलावा पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से भी किसान पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकारी मशरूम वैज्ञानिक डॉक्टर दयाराम ने दिया। मेला में 10 स्टॉल भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से जुड़े संस्थानों का रहेगा एवं उद्यमियों के लिए 90 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जिस पर गोदान सहित दुग्ध उत्पादों की विभिन्न कंपनियां, शिव शक्ति प्राईवेट लिमिटेड सहित कृषि उत्पादों से जुडी प्राइवेट कंपनियां एवं उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर किसानों को जानकारी देंगे। साथ ही जिले के अग्रणी बैंकर्स भी किसानों व मेला देखने वाले लोगों केा विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देंगे। मेला के सफल आयोजन के लिए दो दर्जन से अधिक टीमें बनाई गई है। प्रत्येक वर्ष के तरह इस बार भी उद्यान प्रदर्शनी एवं मशरुम आकर्षण का केंद्र रहेगा वहीं मखान ,मछली, मसाला के संबंध में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी। विश्वविद्यालय के खेल मैदान में लगने वाले इस किसान मेले में रात्रि में कवि संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। साथ-साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों के रहने व खाने की व्यवस्था भी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button