विधायक ने सरकारी फंड का बंदरबांट का लगाया बड़ा आरोप
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां की

जेटी न्यूज संवाददाता विजय भारती
भगवानपुर/बेगूसराय बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदेव राय ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से त्राहिमाम कर रहे देश दुनियां तथा अपनें विधानसभा क्षेत्र के जान-माल की सुरक्षा हेतु बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा , जिसमें उन्होंने कहा है कि महोदय मैं आपको संक्षिप्त में बताना चाहता हूं कि आप जितना कर्मठ हैं नीचे के पदाधिकारी में इसकी कमी देखी जा रही है। जिस गरीब के पास राशन कार्ड नहीं है उनकी स्थिति काफी दयनीय वो बेहाल हैं।जिसे देखने की जरूरत है।जिस प्रकार आपके द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को पंचम वित्त आयोग से साबुन,मास्क, सेनीटाईजर आदि के लिए राशि खर्च करने के लिए दिया गया है। वह भी अभी तक धरातल पर सुचारु रूप से लागू नहीं हो पाया है। ठीक उसी प्रकार 28 मार्च 2020 को ही अपने विधायक कोष से 50 लाख एवं 23 मार्च 2020 को जिला पदाधिकारी बेगूसराय को दो लाख रूपए का अनुशंसा कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के हित में मास्क, सेनीटाईजर, थर्मल स्कैनर, सूखा राशन एवं पशु चारा सहित अन्य सभी आवश्यक राहत सामग्री की खरीदारी करने हेतु किया था।


क्षेत्र भ्रमण के दौरान एवं लगातार फोन पर भी क्षेत्रवासी शिकायत कर रहे हैं कि अभी तक आपके द्वारा अनुशंसा की गई राशि से हम लोगों को किसी भी प्रकार से लाभान्वित नहीं हुए है। जो काफी दुःखद एवं चिंतनीय है। अभी तक हम अपने निजी कोष से ही क्षेत्रवासियों को एवं लाॅक डाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे हुए लोगों को यथासंभव सहायता कर रहे हैं। लगभग पन्द्रह दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार का आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति मेरे विधानसभा क्षेत्र में नहीं की गई है। आदरणीय मुख्यमंत्री जी मैं जनता के द्वारा ही चुना गया जन-प्रतिनिधि हूं। मुझे अपने क्षेत्रवासियों को एक-एक रूपए का हिसाब भी देना पड़ता है। अतःआपसे विनम्र आग्रह है कि क्षेत्रवासियों के हित में आवश्यक कार्यवाही का आदेश दिया जाए ताकि समस्त बछवाङा विधानसभा क्षेत्र के आम जनता ससमय इस संकट की घङी में लाभान्वित हो सकें।


