आजादी के 75 साल बाद भी मोहम्मदपुर कोआरी के मुकर्री टोला के अल्पसंख्यक समुदाय पहुंच पथ से वंचित।

जे टी न्यूज़
पूसा,समस्तीपुर : पूसा प्रखंड के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 के पहुंच पथ से वंचित मुकर्री टोला के अल्पसंख्यक समुदाय के बीच इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले इनौस प्रखंड सचिव कृष्ण कुमार के अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए इनौस जिलाध्यक्ष कॉमरेड राम कुमार ने कहा कि आजादी 75 साल बाद भी अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पहुंच पथ का निर्माण न होना बहुत हीं चिंतनीय है। यदि प्रशासन के द्वारा पहुंच पथ निर्माण की प्रक्रिया तत्काल शुरू नहीं किया जाता है तो पहुंच पथ के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाना होगा। आगे इनौस जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि देश के अंदर महंगाई,बेरोजगारी, चरम पर है और भाजपा आरएसएस के नफरत विभाजनकारी की राजनीति से देश और लोकतंत्र को बचाने के लिए व्यापक एकता और बड़ी मुहिम चलाने की जरूरत है। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाही की स्थिति में धकेल दिया है। इसलिए मोदी सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाने के लिए चौतरफा आंदोलन चलाते हुए भाकपा माले के द्वारा 15 फरवरी 2023 को पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए यहाँ से भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की गारंटी करनी होगी। बैठक में इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष अफताब अहमद, पार्टी के पंचायत सचिव मोहम्मद आले, मोहम्मद मेहरुद्दीन मोहम्मद जावेद, मोहम्मद परवेज, मोहमद मोतीफूल रहमान, साजदा खातून , मोहम्मद समीम, मोहम्मद मोफिद, मोहम्मद अली, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद नाज, मोहम्मद फैजान,मोहम्मद शाहरुख नदीम मोहम्मद शाजदा खातून, नजमून खातून, हाजरा खातून, बबली प्रवीण, जैबून खातून, नरगिस बानो, मोहम्मद नूरैन तारा, समेत कई अन्य ने अपना अपना विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button